देहरादून – अपने दो टूक अंदाज़ के लिए प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के ज़रिये कहा है की भाजपा विधायक कांग्रेस में आने के लिए हमारा दरवाज़ा खटकता रहें हैं. हालत ऐसी हो गयी हिया की भाजपा विधायकों में भगदड़ मची हुई है. हरीश रावत का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले गोविन्द सिंह कुंजवाल ने भी यह बयान देकर सियासी गलियों में हलचल मचा दी थी की 6 विधायक कांग्रेस में आने को आतुर हैं. वहीँ हरीश रावत का आज का बयान कई मायनों में अहम् हो जाता है.
आइये पढतें हैं उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर क्या क्या लिखा
कुछ #विधायक व मंत्री, कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए बड़ी व्यग्रता व जोर-जोर से, हर संभव उपायों से दरवाजा खटखटा रहे हैं। हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं, मगर कुछ लोग जिन्होंने भाजपा की कुगत की है उनको कांग्रेस में, लेने में हमें संकोच जरूर है। फिर जिन कार्यकर्ताओं ने 2017 की भीषणतम राजनैतिक आपदा से उबार कर कांग्रेस को इस लायक बनाया है कि #कांग्रेस पार्टी में आने के लिये, #भाजपा में भगदड़ मची हुई है तो आखिर उन कार्यकर्ताओं का हित भी तो देखना पड़ेगा। यहां हमारे पास चुनावी समर में विजय होने की संभावनाओं वाले लोग हैं, उन क्षेत्रों में हम उन कार्यकर्ताओं के हित को संरक्षित करेंगे। पार्टी को अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। हम भाजपा नहीं हैं जो पैसों से खरीदकर के भी दल-बदल करवाएं और अपने कार्यकर्ताओं का गला काटने में संकोच न करें। कांग्रेस पार्टी उन्हीं लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है जिनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की बाहें भी आगे बढ़ी हुई हैं।