सियासी गलियों में चहलकदमी की आहट दिन बा दिन तेज़ होती जा रही है. आपसी बयानबाज़ी को लेकर माहौल में गर्मी महसूस की जा सकती है. पिछले दिनों कांग्रेस की तरफ से आये ब्यान की “काफी भाजपाई कांग्रेस में आने को तत्पर बैठें हैं” का जवाब देते हुए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा हरीश रावत अपनी सीट घोषित करें की कहाँ से चुनाव लड़ेंगे?.
‘कई बार रंग बदला है आसमां सहर होने तक’ इस लहजे के साथ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कांग्रेस के लिए अगले 15 दिन नाजुक होने के संकेत दिए हैं। बहुगुणा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को भी अपनी विधानसभा सीट घोषित करने की चुनौती दी है। भाजपा की सियासत में चल रही सरगर्मी के बीच दो दिन से देहरादून में जमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भाजपा में सब कुछ सामान्य होने के साथ ही कांग्रेस में बड़ी टूट के भी संकेत दिए।
भाजपा में असंतुष्ट बताए जा रहे हरक सिंह, उमेश शर्मा काऊ सहित अन्य नेताओं की बयानबाजी पर पूर्व सीएम ने दो टूक कहा कि 2016 में भाजपा में आए सभी नौ लोग साथ बने रहेंगे। फिर उन्होंने शायराना अंदाज में ‘कई बार रंग बदला है आसमां सहर होने तक’ की टिप्पणी करते हुए कहा कि समय बीत जाने दीजिए, कांग्रेस का क्या हाल होगा बस 15 दिन रुक जाओ। बहुगुणा बोले कि हरीश रावत बहुत मेहनती नेता हैं लेकिन वो अपने लिए विधानसभा क्षेत्र की घोषणा तो करें, कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस लहर का वो अपने दम पर दावा कर रहे हैं, उसमें खुद ही डूब जाएं।