बेटियों ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। यह उत्तराखंड की पहली बीसीसीसीआई ट्रॉफी है। उत्तराखंड की वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मध्यप्रदेश को आठ विकेट से हराकर इस शानदार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उत्तराखंड की अच्छी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करना इस टीम को भी भारी पड़ रहा था लिहाजा मध्य प्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज 23 ओवर में सिर्फ 46 रन ही जोड़ सके। इसी स्कोर पर मध्यप्रदेश को पहला झटका लगा। नैनी राजपूत 79 गेंदों का सामना करने के बाद 12 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद कल्याणी जाधव 67 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुई। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 48.4 ओवर में 102 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
उत्तराखंड की और से सभी गेंदबाजों ने अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की। कप्तान पूजा राज ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, निशा मिश्रा, साक्षी जोशी और राघवी बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मीनाक्षी ने अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए कमाल का खेल दिखाया उन्होंने 10 ओवर में पांच मिडीन ओवर रखते हुए 10 रन दिए और एक विकेट भी चटकाया।
जीत के लिए 103 रनों का पीछा करते हुए उत्तराखंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शगुन चौधरी (05 रन ) पहले विकेट के रूप में आउट हो गई। इस समय उत्तराखंड का स्कोर 08 रन था। इसके बाद राघवी बिष्ट भी बिना खाता खोले आउट हो गई। इस समय उत्तराखंड का स्कोर 19 रनों का था। इसके बाद ज्योति गिरी ने नाबाद 26 रन और नीलम भारद्वाज ने नाबाद 56 रन बनाकर उत्तराखंड को जीत के दहलीज तक पहुँचाया। नीलम भारद्वाज ने एक बार फिर अच्छी बैटिंग से दिल जीत लिया। इस तरह उत्तराखंड ने फाइनल में एक तरफा जीत हासिल करते हुए वनडे ट्रॉफी अपने नाम की। उधर, क्रिकेट में बेटियों की जीत पर सीएयू में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड महिला अंडर 19 टीम को बधाई दी जा रही हैं। बधाई उत्तराखंड की टीम को सीएयू को और उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस को भी। स्कोरकार्ड देखें