Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

जिस थाने में दर्ज था घरेलू हिंसा का केस, वही के कॉन्स्टेबल के साथ चल रहा था पत्नी का अवैध संबंध

हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर जिले से बेहद ही रोमांचक खभर सामने आई है। दरअसल यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। जिसके तुरंत बाद ही लेक्चरर ने अपनी पत्नी को पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ कैफे में पकड़ लिया। इसके बाद उसने पत्नी के मोबाइल में कॉन्स्टेबल के साथ हुई आपत्तिजनक चैट भी देखी। लेक्चरर ने कहा कि इसके बाद उसका कुछ लोगों ने पीछा भी किया। उसकी जान को खतरा है, इसलिए एक प्राइवेट एंबुलेंस किराए पर लेकर एसपी के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की।

दरअसल लेक्चरर का कहना है की उनकी शादी साल 2015 में बालोतरा निवासी युवती के साथ हुई थी।जिसके कुछ सालो बाद ही आपसी विवाद के चलते 2019 से युवती अपने मायके में रहने लग गयी थी। उसने लेक्चरर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मामला दर्ज करवा रखा है। इस मामले में पीड़ित ने कहा कि तीनों कॉन्स्टेबल बालोतरा थाने के ही हैं, जहां पत्नी ने केस दर्ज करवा रखा है। लेक्चरर के मुताबिक, विवाद के चलते पत्नी मायके में रहने लग गयी थी। वह प्रतिमाह भरण पोषण भी ले रही थी। लेक्चरर के अनुसार उसने अपनी पत्नी को एक कैफे में बालोतरा थाने के कॉन्स्टेबल के साथ देखा। इसके बाद शक होने के कारण पत्नी का फोन लेकर चेक किया तो उसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ बातचीत की आपत्तिजनक चैट भी मिली।

लेक्चरर के मुताबिक उसने अपनी पत्नी को पास के कैफ़े में तीन कॉन्स्टेबल के साथ देखा। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के खिलाफ अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने शनिवार को बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर शिकायत कर तीनों कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की मांग की। बाड़मेर एसपी ने लेक्चरर की शिकायत पर बालोतरा थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया है। साथ ही लेक्चरर का कहना है कि बीती रात जब वह एसपी से मुलाकात के लिए बाड़मेर आ रहा था तो अज्ञात बदमाशों ने अलग-अलग गाड़ियों से उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया ऐसे में उसेऔर अपनी जान बचाते हुए प्राइवेट एंबुलेंस किराए पर लेकर एसपी कार्यालय आना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top