Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

UTTARAKHAND RAILWAY: कई ट्रेनों को किया एक जुलाई तक रद्द, दून एक्सप्रेस समेत बाकि ट्रेनों के रूट भी बदले

आज  शुक्रवार से तीन जुलाई तक योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। आपको सूचित कर दे की कई ट्रेनें रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते अकबरपुर, फैजाबाद, शाहगंज होकर नहीं जाएंगी। इसके अलावा गुरुवार को कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार ने बातचीत के दोरान बताया कि लखनऊ मंडल में 24 जून से तीन जुलाई तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।

लखनऊ मंडल में खेतासराय मेहरवा और महगांवा स्टेशन के बीच बाराबंकी अयोध्या कैंट अकबरपुर जबलपुर रेल खंड में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसे देखते हुए अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को भी एक जुलाई तक रद्द कर दी गई है। लखनऊ मंडल में आज 24 जून से रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर रेलवे की ओर से अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को 24, 29 जून और एक जुलाई को रद्द किया गया है।

साथ ही टाटानगर से अमृतसर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस 23, 27 और 29 जून को रद्द रहेगीl इसी तरह ट्रेन 14017 रक्सोल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 24 जून और एक जुलाई को 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सोल एक्सप्रेस 23 और 30 जून को, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून से तीन जुलाई तक संचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 जून व दो जुलाई को लखनऊ-अयोध्या कैंट-अकबरपुर की जगह परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top