31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं की हो रही ‘मुखबिरी’, व्हाट्सएप ग्रुपों पर नज़र रख खुफिया विभाग अलर्ट

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अमर उजाला में प्रकाशित खभर के अनुसार देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध के चलते रुड़की और देहात क्षेत्र के सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की मुखबिरी पर साफ नजर रखी जा रही है। गंगनहर की पटरी और देहात में संपर्क मार्गों पर दौड़ लगाने वाले युवाओं पर पुलिस और खुफिया विभाग की कड़ी नजर है। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद उसके विरोध को देखते हुए पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की खासकर रुड़की और मंगलौर क्षेत्र के युवाओं पर कड़ी नजर है। इन दोनों क्षेत्रों से युवा सेना बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस और खुफिया विभाग की नज़र इन पर तिकी है।

Policemen Will Take Leave On Whatsapp In Uttarakhand DGP Ashok Kumar. उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों को मिला बड़ी टेंशन से छुटकारा, DGP के एक ऐलान ने दे दी राहत. Uttarakhand Police ...

रुड़की में सुबह शाम गंगनहर पटरी पर सैकड़ों युवा दौड़ लगाते हैं। अग्निपथ के विरोध में इनमें से कुछ युवा शामिल तो नहीं हैं, इसे लेकर खुफिया विभाग सतर्क है। वहीं मंगलौर क्षेत्र में संपर्क मार्गों पर दौड़ लगाने वाले युवाओं पर पूर्व प्रधान और चौकीदार टकटकी लगाए हुए हैं। साथ ही उत्केतराखंड के डीजीपि अशोक कुमार के मुताबिक युवाओं द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग को युवाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई विरोध करने वाली बात सामने आए तो तुरंत उसे नज़रंदाज किये बिना युवाओं को समझाया जा सके। पुलिस और खुफिया विभाग ने युवाओं की ओर से अलग-अलग नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों की सूची जमा की है। इन ग्रुपों में जुड़े कुछ युवाओं से पुलिस और खुफिया विभाग अग्निपथ को लेकर मुखबिरी करा रहा है ताकि प्रदर्शन वाली बात सामने आए तो समय रहते इन युवाओं को शांत किया जा सके।

- Advertisement -

पुलिस की ओर से देहात में पूर्व प्रधानों और चौकीदारों को मुखबिरी पर लगाया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पुलिस और खुफिया विभाग ने यह कदम उठाये है। पुलिस और खुफिया विभाग की खासकर रुड़की और मंगलौर क्षेत्र के युवाओं पर नजर तिकी है। इन दोनों क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This