Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

ईजा स्टूडियो के तत्वाधान में अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित हुआ ओपन-माइक किस्सागोई कार्यक्रम

अल्मोड़ा, ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी, अल्मोड़ा में ओपन माइक- किस्सागोई कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिथौरागढ़, हवालबाग, हल्द्वानी, ओखलकांडा, मजखाली, अल्मोड़ा व कुमाऊँ भर की तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के मध्य समां बांधा। इस अवसर पर कविता, कहानी, लोकगीत, किस्सागोई आदि विधाओं के माध्यम से युवाओं ने पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया।

कार्यक्रम के आयोजक मनीष मेहता ने बताया कि यह शहर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। जल्द ही पहाड़ की संस्कृति व परंपराओं पर केंद्रित और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति का संरक्षण व पहाड़ के युवाओं को आगे लाना है।

कार्यक्रम में साहित्यकार त्रिभुवन गिरि, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुंदन लटवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल व विनीत बिष्ट ने युवाओं को संबोधित किया और उनका मार्गदर्शन किया। हर्षवर्धन, भूमिका पांडेय, कनक जोशी, आकांक्षा जोशी, डॉ. दीपा गुप्ता, ललिता रावत, हेमलता, गर्वित जोशी, भास्कर भौर्याल आदि की रचनाओं को श्रोताओं ने सराहा। कार्यक्रम के संयोजन में अंकित जोशी, डॉ. पवनेश ठकुराठी, दीपक नगरकोटी, ललित तुलेरा, वीरेंद्र सिंह सिजवाली, हरीश कांडपाल, कमल जोशी, हिमांशु बनोला, ललित बिष्ट आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या व ज्योति ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों कला प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top