15 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

Uttarakhand weather: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी ने यात्रा पर लगाया ब्रेक, करीब साढ़े सात हजार तीर्थयात्रियों को रोका

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण हेमकुण्ड साहिब में यात्रा को रोक दिया गया है. पिछले तीन दिनों से यहां का मौसम खराब है, जिसके चलते ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से हेमकुण्ड साहिब में एक फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। सोमवार सुबह से ही हेमकुण्ड साहिब में बर्फबारी हो रही है।

बर्फबारी के चलते जबरदस्त ठंड बढ़ गई है। वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है। बीते 3 दिनों से चमोली जनपद में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं 14 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद सिखों के पवित्र तीर्थ और दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है। बताते चलें यहां 3 दिनों से बर्फबारी देखने को मिल रही है जिस कारण यहां कड़कड़ाती सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह का कहना है कि जैसे ही बर्फबारी रुकेगी वैसे ही यात्रा को फिर से संचालित कर दिया जाएगा। फिलहाल गोविंद घाट और घांघरिया में साढ़े सात हजार यात्रियों को रोका गया है। बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबि) में बने कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1364 या मौसम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से मौसम की जानकारी और पंजीकरण कराने के बाद ही‌ उत्तराखंड में निवास करें।

साथ ही मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारी बारिश के आसार वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़के बंद होने और नदी-नालों में पानी बड़ने आदि की चेतावनी भी जारी की है। इसी के चलते पर्यटन विभाग में तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है और साथ ही यह भी कहा कि यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वॉटरप्रूफ ट्रैकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ ही रखें।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This