लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए भाजपा ने अपनी चुनावी फोर्स मैदान में उतार दी है. चार लाख 19 हजार कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मा देकर करीब बीस लाख लोगों को सीधे तौर पार्टी से जोड़ा गया है.
लोक सभा चुनाव के लिए अब साल भर से कम समय रह गया है. ऐसे में भाजपा ने राज्य में चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने के लिए बूथ और पन्ना स्तर पर माइक्रो वर्किंग का काम शुरू कर दिया है. हाल में किए गए संगठन विस्तार के तहत पार्टी ने 2 लाख 90 हजार के करीब पन्ना प्रमुख नियुक्त किए हैं. इसके साथ ही राज्य के 11 हजार 647 बूथों पर 11 – 11 लोगों की बूथ टोली बनाई गई है. जिसके जरिए पार्टी ने एक लाख 29 हजार के करीब लोगों को सीधे अपने बूथ मैनेजमेंट से जोड़ा है. यानी पार्टी की चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने के लिए चार लाख से अधिक लोग जुट गए हैं.
“लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार दिया है. चार लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को इसके तहत जिम्मा दिया गया है. पन्ना और बूथ स्तर पर टीम गठित कर एक एक घर मतदाता तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लोकसभा
-आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा
पार्टी की ओर से मतदाता सूची के हर पन्ने का प्रमुख नियुक्त करने के बाद अब एक पन्ने के तहत आने वाले मतदाताओं का भी ग्रुप बनाया जा रहा है. इसके तहत लक्ष्य रखा गया है कि हर पन्ने में पड़ने वाले पांच परिवारों से संपर्क किया जाएगा और उनका भी एक ग्रुप बनाकर पार्टी के बारे में उन्हें जागरुक किया जाएगा.
कांग्रेसी वोटरों पर फोकस
पार्टी लोक सभा चुनाव प्रचार के अभियान में उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस कर रही है जहां पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी पीछे रह गई थी. हर विधानसभा के 25 – 25 बूथ चिह्नित कर वहां पर विशेष आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है. हर परिवार से संपर्क कर उन्हें पार्टी के पक्ष में करने के लिए अभी से अभियान चलाया जा रहा है.