23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

आज करेंगे मुख्यमंत्री धामी नामांकन, इन ख़ास तैयारियों के साथ यह नेतागण रहेंगे मौजूद

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से उपचुनाव लड़ने जा रहे है और आज उनका नामांकन होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसकी शुरुआत में सबसे पहले उन्होंने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में सोमवार सुबह पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम दोपहर डेढ़ से दो बजे की बीच किसी भी वक्त नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी चंपावत के लिए वाहनों के काफिले के साथ रवाना हो गए जहां वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री काफिले के साथ तहसील परिसर से मोटर स्टेशन पहुंचेंगे और वहां विशाल सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा आधा दर्जन से अधिक मंत्री और कुमाऊं के अधिकांश भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि मंत्री चंदन राम दास, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, प्रेम चंद्र अग्रवाल, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा सहित कई अन्य मंत्री नामांकन में शामिल होंगे। 55 विधान सभा होने के कारण पूरे रास्ते में 55 जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This