अल्मोड़ा – अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर कुमारी एकता बिष्ट ने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशवासियों से अपील की है की इस समय लोगो की मदद करें तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन “मिशन हौसला” की सराहना की. अपने विडियो में बोलते हुए एकता बिष्ट ने कहा की ऐसे समय में जब लोग एक परिचितों के दाह संस्कार से पीछे हट रहे हैं तो ऐसे समय में हमे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपना फ़र्ज़ को निभाना चाहिए.
कु0 एकता बिष्ट जी (अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर) निवासी- अल्मोड़ा ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचने हेतु Ashok Kumar IPS पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा चलाई जा रही पहल “मिशन हौसला” की सराहना की है। आईये हम सब इस पहल का हिस्सा बन जरूरतमंदों की मदद कर, अपना फर्ज निभाएं
कु0 एकता बिष्ट जी (अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर) निवासी- अल्मोड़ा ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचने हेतु Ashok Kumar IPS पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा चलाई जा रही पहल "मिशन हौसला" की सराहना की है।
आईये हम सब इस पहल का हिस्सा बन जरूरतमंदों की मदद कर, अपना फर्ज निभाएं pic.twitter.com/vGT7wLAfQn— Almora police uttarakhand (@almorapolice) May 16, 2021