14.9 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिला ब्लैक फंगस का मरीज़, मचा हडकंप

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रपुर। शहर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ब्लैक फंगस के लक्षण वाला मरीज मिला है, इस संबध में अस्पताल के चिकित्सक ने सीएमओ को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और सीएमओ ने मौके के लिए जांच टीम भेज दी है।

अग्रसेन अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान भर्ती मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। बताया जा रहा है मरीज के आंखों सूजन के साथ लाल धब्बे बने हुए हैं, इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक ने सीएमओ कार्यालय में पत्र भेजकर जांच की मांग की है। जिसके बाद सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र पंचपाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल में भेजने की बात कही है।

उन्होंने कहा लक्ष्मण के साथ जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह ब्लैक फंगस की पुष्टि करेंगे। उन्होंने कहा स्वास्थ्य महकमा ब्लैक फंगल के इलाज के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से अफवाह में ना आने की अपील के साथ ही ना घबराने की बात भी कही है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This