25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

हरिद्वार- घर वालों ने प्रेमी से शादी को मना किया तो लड़की ने मिलाया पुलिस कण्ट्रोल रूम फोन और बोली…

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हरिद्वार के लक्सर के एक गाँव में अजीब मामला पेश आया, जहाँ गाँव की एक युवती विवाह उसके परिजन अपनी बिरादरी में करवाना चाह रहे थे लेकिन युवती ने अपनी जिद पर अड़ गयी. युवती का कहना था की वो अपने प्रेमी से ही विवाह करेगी, जिस पर परिजन राज़ी नही थे तो लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर युवती की काउंसिलिंग की। काउंसिलिंग के बाद युवती के परिजनों की बात मानने पर पुलिस टीम वापस लौट आई। लक्सर कोतवाली के गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

हाल ही में परिजनों ने बिरादरी के एक परिवार में उसकी शादी की बात चलाई। गत दिवस युवती को शादी के बारे में जानकारी मिली तो उसने परिजनों की पसंद से शादी करने से साफ मना कर दिया। साथ ही गांव के प्रेमी युवक से ही शादी करने की मांग करने लगी। लेकिन युवक के दूसरे समुदाय से होने के कारण परिजन इस पर सहमत नहीं हुए।

उधर, युवती प्रेमी युवक के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के विरोध करने पर युवती ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। कंट्रोल रूम के निर्देश पर एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे और युवती व उसके परिजनों से अलग-अलग बात की। बाद में पुलिस टीम की महिला दरोगा व सिपाही ने युवती को अलग बिठाकर काउंसिलिंग की।

- Advertisement -

काउंसिलिंग के बाद आखिरकार युवती परिजनों की बात मानने को राजी हो गई। एसएसआई सिरोला ने बताया कि युवती ने अपने परिवार द्वारा पसंद किए गए युवक से ही शादी करने पर सहमति जताई है। उसे उसके परिजनों को सौंपकर उससे अच्छा बर्ताव करने की हिदायत दे दी गई है।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This