15 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

20 मिनट पीपीई किट पहनने पर इतनी परेशानी, जो 2-3 घंटें पहनकर उपचार कर रहे हैं उन्हें सैल्यूट करता हूँ

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून – कोविड की रोकथाम कोए लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नॉन स्टॉप दौरों में व्यस्त हैं. वही आज टिहरी में बने कोविड सेंटर में के दौरे पर पहुचें राज्य के सीएम ने कहा की उन्होंने मात्र 20 मिनट पीपीई किट पहनी है तो उन्हें इतनी परेशानी हो रही है. जो स्वास्थ कर्मी 2-3 घंटे पीपीई किट पहनकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं वो कितनी परेशानियाँ बर्दाश्त करतें होंगे. उत्तराखंड के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से निकलने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को सैल्यूट करते हैं, जो रोजाना 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

वहीँ फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा की “मैं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं, जो प्रतिदिन कई घंटों तक पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु इन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय और सराहनीय है।”

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मिनट में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है, तो रोजाना दो से तीन घंटे तक मरीजों की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते होंगे, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर को लेकर पहले से ही निर्देश दिए गए हैं, कि कोविड मरीजों का बेहतर उपचार के साथ ही बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए।

तीरथ सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ सहित जिला प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये। सीएम ने टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में जिला प्रशासन के संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। मरीजों से अपील की, कि घबरायें नहीं, सरकार उनके साथ है। जिला अस्पताल में सीएम ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड, जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This