14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

उत्तराखंड: शादी के दौरान खुशी में चाचा ने की फाय’रिगं, 14 साल के भतीजे की मौ’त

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुड़की: राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।

Firing during marriage in Roorkee
यहां एक घर में खुशियों का माहौल पसरा हुआ था, तभी चाचा ने बंदूक चला दी और गोली उसक 14 वर्षीय भतीजे को लग गई और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की अचानक मौत होने से शादी की सारी ‌खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब डीजे पर डांस चल रहा था, इसी दौरान हुई फायरिंग में किशोर की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं शादी के घर से दूल्हे की बारात निकलने की जगह किशोर की अर्थी उठने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र के बुग्गावाला के टांडा हसन गढ़ में बीते रोज एक युवती की शादी थी। बताया गया है कि जब शादी की मढ़ा रस्म के दौरान लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। गोली एक 14 वर्षीय किशोर के सीने में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतक किशोर की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शादी में शगुन लिखाने गया था। ल जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी, मृतक उसी का भतीजा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This