Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता- देहरादून बना चैंपियन, नैनीताल, यूएस नगर उप विजेता

हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया है। 13 जिलों के करीब 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। अव्वल प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन कर भविष्य की दिशा तय की।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक पक जीतकर देहरादून चैंपियन बना। बराबर अंक होने से नैनीताल और ऊधमसिंह नगर उपविजेता घोषित किया गया। टीम चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के सूरज सिंह (अंडर-14) ने बाजी मारी। व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्रियांशु, अंडर-17 स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और राजकीय इंटर कॉलेज ढेला नैनीताल की दीक्षा रावत (अंडर-19) के नाम रही।

मुख्य अतिथि मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे, मीना पलियाल, सीबीएस कन्याल ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज, बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा, बीईओ कोटाबाग अंशुल बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ जिला नैनीताल अध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, बीएस मनराल, गौरीशंकर कांडपाल, राजकुमार भंडारी, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पवार, पूरन सिंह नयाल, मनीष पवार आदि मौजूद रहे।
इनसेट
विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम और द्वितीय विजेता
बालिका वर्ग-
लंबी कूद, अंडर-14 प्रज्ञा यादव (रुद्र प्रयाग) कीर्ति रावत (पौड़ी)
ऊंची कूद- भावना बिष्ट (अल्मोड़ा), जिया जेठी (यूएस नगर)।
भाला फेंक अंडर-17 कृतिका बोरा (बागेश्वर), अनीता (चंपावत)
3000 मीटर पैदल चाल ईशा (चमोली), वंदना (देहरादून)
बाधा दौड़ अंडर-17 100 मीटर- नेहा बाफिला (पिथौरागढ़), आंचन सैनी (रुद्रप्रयाग)।
बालक वर्ग
चक्का फेंक अंडर-14 मनीष (पौड़ी गढ़वाल) तन्मय रावत (नैनीताल)।
चार गुणा 100 रिले रेस देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज, ऊधमसिंह नगर।
80 मीटर बाधा दौड़ हितेश सिंह गढ़िया (देहरादून), आयुष तड़ागी (चंपावत)।
त्रिकूद अंडर-17 साहिल कुमार (नैनीताल), प्रणव चौधरी (हरिद्वार)।
वॉक रेस तुषार पवार (देहरादून), बिरजू (देहरादून)।
चार गुणा 100 मीटर रिले रेस स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, हरिद्वार।
इनसेट
जीआईसी ढेला के एथलीटों ने जीते 16 पदक
हल्द्वानी। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में जीआईसी ढेला (रामनगर) के एथलीटों ने 16 पदक जीते। इसमें 11 स्वर्ण पदक शामिल रहे। स्कूल की दीक्षा रावत के नाम व्यक्तिगत चैंपियनशिप रही है। व्यायाम शिक्षिका सविता रावत ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top