Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

तराई में अधिकतर टीका केंद्रों में वैक्सीन खत्म, बैरंग लौटे लोग

रुद्रपुर। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जब लोग जागरूक हुए तो स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की किल्लत हो गई है। मंगलवार को अधिकतर टीका केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन खत्म हो गई। वैक्सीन नहीं होने के चलते टीका केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नदारद दिखे। स्कूलों में बनाए गए वैक्सीन केंद्रों पर जब लोग टीका लगाने पहुंचे तो वैक्सीन खत्म होने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुनानक स्कूल और इंटर कॉलेज में इंद्रा कॉलोनी, शिव नगर, सामिया, सिंह कॉलोनी आदि से आए सैकड़ों लोग बैरंग लौट गए। सरस्वती शिशु मंदिर के टीका केंद्र में आठ किलोमीटर दूर लालपुर गांव से लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट मिलने पर काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। (संवाद)

लोगों ने साझा की दिक्कतें
वैक्सीन लगाने के लिए एप पर काफी बार माथापच्ची करनी पड़ रही है। पूरा टाइमिंग का खेल है, शाम छह बजे एक दम स्लॉट खुला, तब जाकर तुरंत वैक्सीन के लिए अनुसूची तय की। वैक्सीन लगने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। – राकेश, रम्पुरा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कत हो रही है। मुझे रजिस्ट्रेशन करना नहीं आ रहा है। टीका केंद्र में बैठे स्वास्थ्य कर्मियों से कहा तो उन्होंने खुद रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। दो बार टीका केंद्र के चक्कर काट चुकी हूं। कोई मदद नहीं कर रहा है। – हीराकली, इंद्रा कॉलोनी।

आसपास के केंद्रों में ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिला। आठ किलोमीटर दूर रुद्रपुर में स्लॉट मिला तो सीधे यहीं पहुंच गया। वैक्सीन की अनुसूची करने में ही दिक्कत आ रही है। – सुमित द्विवेदी, लालपुर।

पांच किलोमीटर दूर से रुद्रपुर में वैक्सीन के लिए स्लॉट मिला लेकिन जब टीका केंद्र पर पहुंचा तो वहां स्टाफ ही नहीं था। कुछ लोग बता रहे हैं कि वैक्सीन खत्म हो गई है। अब दोबारा कल आकर देखूंगा। – महेश कांडपाल, छतरपुर।
सितारगंज : दूसरे दिन भी 45 प्लस लोगों को नहीं लग सका टीका

शक्तिफार्म। वैक्सीन खत्म होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दूसरे दिन भी 45 प्लस लोगों का टीकाकरण नहीं हो सका। कई लोग अस्पताल से निराश होकर लौट गए। इधर, 18 प्लस लोगों को राजकीय इंटर कॉलेज में बने जंबू केंद्र पर टीका लगाया गया।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र के लोगों ने खूब उत्साह दिखाया। इसका नतीजा यह रहा कि 45 प्लस वालों के वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में पीएचसी शक्तिफार्म प्रथम पायदान पर रहा लेकिन बीते दो दिनों से वैक्सीन की कमी होने से वैक्सीनेशन का कार्य ठप है।

उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल के दौरान ओपीडी की संख्या घट गई है। जबकि क्षेत्र के निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य दिनों में औसतन डेढ़ सौ की संख्या में ओपीडी होती थी लेकिन वर्तमान समय में ओपीडी की संख्या घटकर महज 40 से 45 रह गई है। (संवाद)
टीकाकरण केंद्रों से सैकड़ों 45 प्लस लोग बैरंग लौटे

रुद्रपुर। जिले में मंगलवार को वैक्सीन खत्म होने के कारण 45 वर्ष से अधिक उम्र के सैकड़ों लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। वहीं, 18 वर्ष के अधिक उम्र के भी सिर्फ 1643 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top