नैनीताल। – हरेला पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे आइपीएस प्रीति प्रियदर्शनी पारंपरिक वेशभूषा में पौधारोपण करती हुई नज़र आ रही हैं. लोग यह फोटो देखकर लोग आइपीएस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहें हैं.
हरेला पर्व के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में कालीचौड़ मंदिर काठगोदाम के साथ ही सभी थानों एवं चौकियों में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात देवेंद्र पिंचा, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी लालकुआं प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पाराशर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी मनोज रतूड़ी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्र सहित कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 250 से अधिक पौधों का पौधारोपण किया गया।
तो रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्षा (उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी) के तत्वाधान में उत्तराखंड के लोक त्यौहार हरेला पर्व के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल महेश चंद्रा सहित कई पुलिस कर्मियों द्वारा भी विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।