देहरादून के शांत माहौल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक ने दुसरे युवक पर चाक़ू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना कैंट थाना क्षेत्र के चोरखाल की है । घटना का समय 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। युवक की हत्या से आसपास का माहोल दहशत में है। पुलिस ने बॉडी को पोस्मार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस आरोपी शिवा की तलाश में है और आसपास के सीसी टीवी फुटेज खगाल रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार किसी बात को लेकर शिवा और अनिल के बीच झगड़ा हुआ । जिसमे शिवा ने चाकू मारकर अनिल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना कैंट थाना क्षेत्र के चोराखल की है
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि फरार आरोपी शिवा को पुलिस जल्द पकड़ लेंगी। फुटेज भी निकाली जा रही है। दोनो शिवा अनिल के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।