एक जुलाई से बढेगा दिल्ली से देहरादून तक का सफ़र। मेरठ के टोल प्लाज में देना होगा दस से बीस प्रतिशत ज्यादा टैक्स। पिछले तीन माह में दूसरी बार टैक्स में बढोतरी दिखी है जिस कारण सफ़र महँगा होने जारा है। हाल ही में दिल्ली से देहरादून राजमार्ग पर एक बार फिरसे सफ़र महँगा होने जरा है। एक जुलाई से राष्ट्रीय राज्मर्ग-58 जो की सिवाया टोल प्लाजा पर स्थित है वहा भी टैक्स में 10 से 15 रुपये तक की वृद्धि का प्रस्ताव है। महंगे टोल टैक्स के कारण न सिर्फ निजी वाहनों को दिल्ली का सफ़र महँगा पड़ेगा बल्कि रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ जायेगा।
साथ ही आपको बता दे की यह पिछले तीन माह में दूसरा मौका है जब टोल टैक्स में बढोतरी देखने को मिल रही है । साथ ही बताया जारा है की मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा में हर साल जुलाई के महिने में ही वृद्धि की जाती है। दून या हरिद्वार की तरफ से दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों को यह वृद्धि बहुत भारी पड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक किराय की बढोतरी दिल्ली, जयपुर, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि जाने वाली सभी बसों में होगी। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार बसों में किराय की वृद्धि का निर्णय टोल शुल्क की समीक्षा के बाद ही होगा। टोल टैक्स के किराया टैक्स में वृद्धि क बाद कुछ इस प्रकार है –
बस —————पुराना किराया———नया किराया
साधारण बस——360रुपये————–365 रुपये
जनरथ-एसी——500रुपए ————–509 रुपये
वाल्वो————809 रुपये————–825 रुपये
साथ ही लोगो के मुताबिक लगातार टोल टैक्स में वृद्धि के कारण दिल्ली से देहरादून आने का सफ़र महँगा होता जारा है और महीने में तीसरी बार लगातार 10 से 15 रुपये की वृद्धि से लग रहा है की सफ़र को वर्जित करना ज्यादा बेहतर उपाय है।