Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

Dehradun Schools: देहरादून के दो स्कूल देश में बने नंबर-1, टॉप-10 में 8 स्कूलों का नाम

देहरादून: राजधानी देहरादून एजुकेशन हब के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी छात्र बड़ी तादाद में आते हैं। देहरादून के कई स्कूलों ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की साल 2022-23 की लिस्ट में टॉप टेन में जगह बनाकर एक बार फिर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने देश के टॉप स्कूलों की रैंकिग लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें टॉप टेन में उत्तराखंड के 8 स्कूल शामिल हैं।

बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में देहरादून के द दून स्कूल तथा वेल्हम बॉयज स्कूल संयुक्त रूप से नंबर वन की पोजिशन पर हैं। जबकि नैनीताल का बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल चौथे स्थान पर रहा। पिछले साल भी इस लिस्ट में द दून स्कूल टॉप पर था, लेकिन वेल्हम ब्वॉयज पांचवे स्थान पर था। इस बार दोनों ही स्कूल टॉप पर रहे हैं। बेटियों की शिक्षा के मामले में भी देहरादून के संस्थानों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

यहां के शैक्षणिक संस्थान छात्राओँ के लिए सुरक्षित संस्थान बनकर उभरे हैं। गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की जो लिस्ट है, उसमें टॉप 10 में से छह गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल देहरादून के ही हैं। वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। जबकि ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल तीसरे नंबर पर है। इसी तरह होप टाउन गर्ल्स स्कूल चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा है। वेंटेज हॉल रेजिडेंशियल स्कूल इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है। जबकि शिगली गर्ल्स स्कूल 10वें स्थान पर रहा।

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया 2022-23 सह बोर्डिंग स्कूलों की लिस्ट भी जारी करता है। इसमें सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस तरह एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया 2022-23 की रैंकिंग में उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों का खूब दबदबा रहा है, जो कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top