Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

शादियों के सीजन के बीच धमाकेदार गीत हुआ रिलीज 1 दिन में 60 हजार से ऊपर व्यूज पार

अपनी सुमधुर गायकी से उत्तराखंड संगीत जगत में खास पहचान रखने वाली लोकगायिका मीना राणा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लोकगायिका मीना राणा का एक और धमाकेदार गढ़वाली गीत इन दिनों यूट्यब पर धूम मचा रहा है। जी हां… बात हो रही है लोकगायिका मीना राणा और गायक दीवान सिंह पंवार की मधुर ध्वनि में रिलीज हुए न‌ए पहाड़ी गीत ‘चिंटू कु ब्यो’ की, जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन के भीतर ही इसे 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

इतना ही नहीं मीना राणा के इस नए गीत को भी जहां दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है वहीं गीत में करीब 4 हजार लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। इसके अतिरिक्त लोग इस नए गीत पर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी डांस विडियो, रील्स, शाट्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं जिन्हें भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि लोकगायिका मीना राणा और गायक दीवान सिंह पंवार का नया गीत ‘चिंटू कु ब्यो’ बीते रोज मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस यूट्यूब चैनल से इससे पहले ‘चिंटू की माजी’, ‘चिंटू का बाबा’ गीत भी रिलीज हुए थे, जिन्हें भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया था। बात इस नए गीत ‘चिंटू कु ब्यो’की करें तो इसमें जहां रणजीत सिंह का मनमोहक संगीत चार चांद लगा रहा है वहीं गीत के विडियो में अजय सोलंकी, नताशा शाह एवं प्रिंस रावत का शानदार अभिनय भी देखने को मिला है। इसके अतिरिक्त सुषमा व्यास, रवि व्यास, शिवानी नाथ और भगत सिंह भी बतौर सहायक अभिनय करते नजर आए हैं। क्रिएटिव बुड़बक द्वारा गीत का विडियो तैयार किया गया है जिसकी शूटिंग टिहरी गढ़वाल जिले के ल्वाणी गांव में हुई है। सैंडी गुसाईं द्वारा निर्देशित इस गीत का पोस्टर अनुज रावत द्वारा तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top