14.9 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

उत्तराखंड के गोपाल भट्ट की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल को अब लोगों के अमीर बनने के सपनों को साकार करने वाली मशीन के रूप में पहचाना जाना चाहिए। जी हां.. यह फेंटेसी लीग लगातार उत्तराखण्ड के लोगों को मालामाल कर रही है। इन फेंटेसी लीग पर टीम बनाकर न केवल उत्तराखण्ड के लोग लखपति करोड़पति बन रहे हैं बल्कि चंद घंटों में ही रंक से राजा बनने का सफर भी तय कर रहे हैं।

ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्दूचौड़ निवासी एक व्यवसाई गोपाल भट्ट की ड्रीम 11 से किस्मत चमक गई है। वह अब करोड़पति बन ग‌ए है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट की गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से दुकान है।

बताया गया है कि गोपाल भट्ट ने ड्रीम 11 पर बाग्लादेश और इग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच की अपनी टीम बनाई थी। उनकी इस टीम को न सिर्फ नंबर वन की रैंक हासिल हुई बल्कि उन्हें करोड़पति बनने का संदेश भी प्राप्त हुआ। जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें उनके द्वारा महज 49 रूपए लगाकर बनाई गई टीम को 714.50 पाइंट मिले। अब कुछ ही घंटों में उनके खाते में 70 लाख रूपये की धनराशि आ जायेगी। इस खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर अब पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This