14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

देहरादून दिल्ली के बीच शुरू हुई ई-बस सेवा जानिए इसकी खूबियां

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड के यात्रियों को भी अब ई-बस सेवा में सफर करने का अवसर मिल सकेगा। जी हां… दिल्ली से देहरादून के लिए ई-बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। बीते रोज प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और ग्रीन सेल के सीईओ देवेंद्र चावला ने कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बताया गया है कि फिलहाल दिल्ली से ये बस सेवा चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए शुरू की गई है। जिसके तहत रोजाना 50 बसें दिल्ली से इन शहरों के संचालित होंगी। जल्द ही आगरा, लखनऊ, अमृतसर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए भी प्रीमियम ई-बस सेवा की शुरू की जाएगी।

आपको बता दें ये ई- बसें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी, टिश्यू, आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

- Advertisement -

सबसे खास बात तो यह है कि दिल्ली से शुरू होने वाली यह पहली अंतरराज्यीय ई-बस सेवा है। इस संबंध में ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला ने बताया कि इन बसों में ग्राहकों की सुरक्षा, समय की पाबंदी को खास अहमियत दी गई है। उन्होंने कहा कि बसों के भीतर यात्रियों को वातानुकूलित माहौल में भोजन और पेय पदार्थों भी उपलब्ध होंगे। ई बस सेवा के शुरू होने से जहां पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा वहीं यात्रियों को भी सफर में सहूलियत होगी और उनका सफर पहले की अपेक्षा सुलभ और आरामदायक होगा।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This