उत्तराखंड के राज्य किच्छा के लिए एक राष्ट्रीय विधि विधालय की स्थापना का प्रावधान पारित हुआ था जिसके सम्बन्ध में एक याचिका मा० न्यायालय उत्तराखडं में सन 2014 में याचिका की गई थी जिसमे मा० न्यायालय नैनीताल ने 19-06-2018 को पारित करते हुए राष्ट्रीय विधि विधालय की स्थापना प्रयाग फार्म किच्छा में करने के लिए राज्य सरकार को निदेश जारी किये।
आपको बतादें कि मा० न्यायालय नैनीताल ने 1800 एकड़ सरकारी भूमि में से 25 एकड़ भूमि राष्ट्रीय विधि विधालय के लिए आवंटित भी हो गई थी. लेकिन मा० न्यायालय नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद विधालय रानीपोखरा देहरादून की 9 एकड़ ज़मीन प्रस्तावित की गई।
इस पुरे मामले में देवभूमि उघोग व्यापर मंडल उत्तराखंड रजि० के द्वारा माननीय मुखयमंत्री जी से मांग की गई कि इस क्षेत्र की जनता को राष्ट्रीय विधि विधालय का लाभ मिल सके.
आपको बतादें कि जिससे कि भविष्य में यहाँ की जनता के लिए जो प्रस्ताव पारित हुआ है और किच्छा क्षेत्र में विकास के लिए मा० न्यायालय नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य कराये जाने की कृपा करें।