हल्द्वानी- रात्री के समय रेलवे ट्रैक पर एक पांच वर्षीय मासूम रोती हुई पायी गयी. जिसे कांस्टेबल दीपक कुमार तथा नरेश कोहली ने देखा. मासूम ट्रैक पर माता-पिता से बिछड़ने को लेकर बदहवास सि रो रही थी एवं अपने परिवार वालों को तलाश कर रही थी ,
नाम पता पूछने पर बमुश्किल अपना नाम सिमर बताया तदोपरांत पुलिसकर्मी छोटी लड़की सिमर को अपने साथ सुरक्षित रूप से लेकर रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पहुंचे तथा उसको चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से उसके परिवार जनों का पता तस्दीक करवाया गया एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उसके पिता प्रवीण कुमार एवं माता हिना निवासी वार्ड नंबर 15 जवाहर नगर हल्द्वानी को सूचना मिली एवं उसके परिजन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी आ गए जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उसके परिजनों
पिता प्रवीण कुमार एवं माता हिना को सकुशल सुपुर्द किया गया जिस पर उक्त लड़की के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।