ये एड एक वक्त टीवी पर गर्मियों का ऐलान हुआ करता था. लेकिन अब ये काम भी वायरल वीडियो ही करते हैं. बीच ट्रैफिक में चलती स्कूटी पर डिब्बा-बाल्टी रखकर नहाते लोग. ऑटो में कूलर लगाते लोग. जी हां. ऑटो में कूलर.
गर्मी में सड़क एक्स्ट्रा गर्म होती है. अब ऑटो में एसी की सुविधा तो होती नहीं. सो एक ऑटो वाले ने जुगाड़ निकाला. एक छोटा सा कूलर पिछली सीट के पास फिक्स कर दिया. कूलर इस हिसाब से लगा है कि चलाने वाले के साथ बैठने वाले को भी गर्मी नहीं लगेगी. ड्राइवर ने कूलर जो लगाया सो लगाया, साथ में ऑटो को पीछे से भी कवर करवा लिया. जिससे अंदर की हवा बाहर न जाए और बाहर की हवा अंदर न आए. मतलब बैठने वाला लू से भी बच जाएगा.
https://www.instagram.com/reel/CsjJc3cpc13/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]