14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

भीमताल से टिकट कटने से नाराज़ मनोज साह का 300 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

भाजपा ने उत्तराखंड की 59 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। जिसके बाद से जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी, वैसे ही नतीजे सामने आ रहे हैं। कुछ जगहों से बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं, जो कि भाजपा के लिए रास्ते में कांटा बनने का काम कर रहे हैं जैसे कि किच्छा से अगर बात की जाए तो किच्छा से अजय तिवारी ने अपने बगावती तेवर दिखाए हैं।

वहीं खबर यह सामने आ रही है कि भीमताल से।टिकट कटने के बाद। पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शाह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और सिर्फ पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर डाली है।और कहा ये जा रहा है कि उन्होंने अकेले इस्तीफा नहीं दिया है। अपने साथ लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने भी सामूहिक तौर पर इस्तीफा देकर मनोज साह को ही लड़ाने की बात कही है।

वहीँ रुद्रपुर से अभी तक टिकट फाइनल नही हुआ है लेकिन आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रेस कांफ्रेंस करके इशारों इशारों में काफी बातें कह डाली हैं.

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This