Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

भावुक क्षण- जब अफसर बनी बेटी तो पिता सैल्यूट करते आयें नज़र

देहरादून- हर माँ-बाप का सपना होता है की उनका बेटा/बेटी बड़ा अफसर बने. खासतौर पर पुलिस या सेना में कार्यरत कर्मचारियों की यह चाहत होती है की उनकी औलाद इसी डिपार्टमेंट में अफसर बनकर आयें. जब बच्चे बड़े अफसर बनकर आपके ही डिपार्टमेंट में आ जाये तो उन्हें सैल्यूट करना काफी भावुक लम्हा होता है. ऐसा ही एक नज़ारा मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी (ITBP) की पासिंग out परेड में देखने को मिला जहाँ पासआउट होकर 53 युवा अधिकारी आईटीबीपी का अभिन्न अंग बन गए हैं. यही नहीं, आईटीबीपी (ITBP) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि यूपीएससी से पास आउट होकर दो महिला अधिकारी भी हिस्‍सा बनी हैं. इनमें से एक दीक्षा (Diksha) हैं. असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाली दीक्षा इस वक्‍त न सिर्फ खासी सुर्खियों में हैं बल्कि उनकी स्‍टोरी ने हर किसी को भावुक कर दिया है.

May be an image of 3 people, people standing and outdoors

दरअसल, असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाली दीक्षा की नियुक्ति उसी विभाग में हुई है, जिसमें उनके पिता कमलेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उनके पिता आईटीबीपी में 32 साल से काम कर रहे हैं. वहीं, मसूरी में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान जब‍ आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद नियुक्‍त बेटी को पिता ने सैल्‍यूट किया, तो दोनों के खुशी से आंसू छलक पड़े. जबकि सोशल मीडिया पर ये भावुक कर देने वाला फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि आईटीबीपी में इंस्‍पेक्‍टर के पद पर तैनात कमलेश कुमार का बचपन से ही सपना था कि उनकी बेटी दीक्षा आईटीबीपी ज्वाइन करे. जब रविवार को मसूरी में उनके सपने को बेटी ने पूरा किया तो यह बेहद भावुक क्षण था. वहीं, दीक्षा ने कहा कि उसके पिता है उसके लिए रोल मॉडल हैं. उन्‍होंने हमेशा आईटीबीपी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई. इसके अलावा दीक्षा ने एएनआई को बताया कि आईटीबीपी उन महिलाओं के लिए बहुत अच्छी फोर्स है, जिन्हें चैलेंज पसंद हैं, वे इस फोर्स को ज्वाइन करें. इसके कहा कि आज लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं.

May be an image of ‎5 people, people standing, military uniform and ‎text that says "‎PASSING OUT PARADE दाकषात परेड भारत तिब्बत सीमा पुलिस POLICE अकादमी INDO TIBETAN BORDER ACADEMY HR رهககதுத UMAR‎"‎‎

इस समारोह में राज्‍य के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मौजूद रहे. वहीं, डीजी (आईटीबीपी) एसएस देशवाल ने कहा कि हमारे सभी बॉर्डर इस वक्‍त सेफ हैं और आईटीबीपी हर मुश्किल घड़ी में सरकार और देश की सेवा के लिये तैयार है. युवा कंधों पर देश की जिम्मेदारी और मनोबल बढ़ाती है. वहीं, बैंड की शानदार धुनों के साथ सम्‍पन्‍न हुए आईटीबीपी के दीक्षांत समारोह में सभी नए अधिकारी भी जोश ,जज्बे और जुनून के साथ देश सेवा के लिए तैयार दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top