20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

वन्दे मातरम् ग्रुप – पहाड़ के गाँव गाँव पहुंचकर मदद करने वाला एक संगठन

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अल्मोड़ाउत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस – आज हम आपको ऐसे संगठन के बारे में बताने जा रहें हैं जो बिना किसी राजनीती और शोर-शराबे के कोरोनाकाल में घर घर जाकर पीड़ितों की मदद तथा स्वास्थ सामग्री वितरित करने में व्यस्त है.

युवाओं द्वारा बनाये इस वन्दे मातरम ग्रुप में कुमाऊँ मंडल से जुड़े अधिकतर युवाओं का लक्ष्य है की अपनी सामर्थ के  मुताबिक पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाए. आपको बताते चलें की काफी लोग इस समय राहत सामग्री के तौर पर राशनकिट वितरित कर रहे हैं लेकिन वन्दे मातरम ग्रुप ने उन वस्तुओं पर फोकस किया है जो सामान्यत: आसानी से उपलब्ध नही हो पाती, जैसे की ओक्सिमीटर,ppe किट,सेनेटाइजर,थर्मल स्कैनर, मास्क, गलेबज, bp मशीन आदि.

- Advertisement -

ग्रुप के अल्मोड़ा से सदस्य विनीत बिष्ट ने उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया की वंदे मातरम ग्रुप फेसबुक का ग्रुप है जो पहले लोगो को ब्लड दिलवाने, प्लाज्मा दिलवाने, और हल्द्वानी सहित पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं सहित तमाम चीजो में लोगो की मदद करता है और कोविड काल मे अनेक लोगो को प्लाज़्मा दिलाकर उनकी जान बचाई, और वर्तमान में ये ग्रुप पहाड़ी इलाको में जरूरत की तमाम चीजे लेकर निकला है, जिसमे दवाइया, ppe किट,थर्मल स्केनर, ऑक्सिमिटर, भाप मशीन, bp मशीन आदि चीजे लेकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के गांवों के लिए निकला है और जरूरत मन्दो की मदद कर रहा है इनके साथ शैलेन्द्र सिंह दानु, कार्तिक उपाध्याय, उमेश बचखेती सहित अनेक युवा लोग है

अभी हाल ही में वन्दे मातरम ग्रुप द्वारा अल्मोड़ा पहुंचकर आवश्यक सामग्री वितरित की गयी, वही अगले दिन बागेश्वर में ग्रुप के युवाओं के जत्थे ने डेरा डालकर बेसिक दवाइयां, बीपी मशीन,ऑक्सीमीटर,थर्मल स्कैनर,डिजिटल थर्मामीटर,सेनेटाइजर,डिटॉल साबुन,मास्क,ग्लब्ज़, स्टीमर आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएं गये।

गौरतलब है की कोरोना की दूसरी लहर ने इस बार दूरस्थ गाँवों को भी अपना निशाना बनाया है तथा हम जानतें हैं की पहाड़ में बड़ी संख्या में ऐसे गाँव भी मौजूद है जहाँ मदद पहुंचाना काफी मुश्किल भरा काम है. पक्की सड़क और आवागमन के साधन ना होने के कारण यह मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. लेकिन उसके बाद भी यही ग्रुप ना सिर्फ शहर, कस्बों के राहत/स्वास्थ सामग्री वितरित कर रहा है बल्कि गाँव में भी उसी तरह ध्यान केंदित कर रहा है.

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This