14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

सांसद अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमण एवम रोकथाम की समीक्षा बैठक ली

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

नैनीताल – आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद अजय भट्ट ने उधमसिंह नगर जनपद की कोविड संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों की जनसामान्य में संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने तथा संक्रमण के प्रारंभिक रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा बैठक ली गयी. जिसमे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसे ना लिये जाएं इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए.

साथ ही बाहरी क्षेत्रों से जो भी व्यक्ति मजदूरी कर भरण पोषण हेतु जनपद में निवास कर रहा है उनका भी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन किया जाए. सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करें. ब्लैक फंगस संक्रमण के रोकथाम हेतु भी समुचित उपाय कर लिए जाएं. बैठक में जिलाधिकारी उधमसिंह नगर से जिले में ऑक्सीजन तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली.

- Advertisement -

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कर दी गई है ताकि संक्रमित मरीजों को मौके पर ही उचित उपचार मिल सके. औद्योगिक क्षेत्रों में मास सैंपलिंग की जा रही है और दवाइयों की कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु टीमें गठित की गई हैं.

लगातार छापेमारी की कार्यवाही गतिमान है तथा सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी रेट लिस्ट को अनिवार्य रूप से बाहर चस्पा किया जाए. साथ ही जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को निर्देश दिए काशीपुर में संचालित हो रहे कोविड अस्पताल में सामान्य मरीजों के उपचार हेतु पृथक रूप से सुरक्षित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें.!

बैठक में विधायक राजकुमार ठकुराल व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक पुष्कर सिंह धामी, श्री प्रेम सिंह राणा, श्री राजेश शुक्ला, श्री हरभजन सिंह चीमा, रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह तथा काशीपुर की मेयर उषा चौधरी आदि के साथ जिलाधिकारी उधमसिंह नगर रंजना राजगुरु, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, जगदीश चंद्र कांडपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित रहे.!

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This