दोस्तों देश और दुनिया में बेटियां अपने हुनर से माता पिता ही नहीं बल्कि देश और अपने राज्य का नाम ऊंचा कर रही हैं। बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और अपना नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का मैदान हो हर जगह महिला अपनी पहुंच का प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहले के बूढ़े बुजुर्गों से कहते हुए सुना है कि बेटा ही घर का चिरा’ग और मां-बाप के बूढ़ी ह’ड्डियों का सहारा होता है, परंतु इस बात को भी बेटियों ने साबित कर दिया कि बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी हैं जो बूढ़े मां बाप का सहारा बन सकती हैं।
कामों में बट’वारा था कि यह काम आदमी ही कर सकता है औरत नहीं कर सकती परंतु औरत ने उनका भी मुंह बंद करा दिया क्योंकि एक नारी शक्ति से बढ़कर कोई शक्ति नहीं होती। नारी हर वह काम कर सकती है जो इस दुनिया में संभव है।