राज्य के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एसएसबी की पंचम वाहिनी में तैनात एक जवान अचानक लापता हो गया है। लापता जवान की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि लापता पंकज मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के ग्राम व पोस्ट जनकपुरी, थाना सिविल लाइन के रहने वाले थे। उनके एकाएक लापता होने की खबर से जहां उनके परिजन परेशान है वहीं एसएसबी के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। काफी खोजबीन के बाद एसएसबी के अधिकारियों ने पुलिस में लापता पंकज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के ग्राम व पोस्ट जनकपुरी, थाना सिविल लाइन निवासी पंकज कुमार पुत्र जय किशन एसएसबी में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती सशस्त्र सीमा बल की पंचम वाहिनी में नेपाल सीमा से लगे तामली में है।
बताया गया है कि पंकज बीते 23 दिसंबर को एसएसबी कैंप से राज कार्य के लिए उप महानिरीक्षक कार्यालय अल्मोड़ा के लिए रवाना हुआ परंतु 27 दिसंबर को अल्मोड़ा से खबर मिली कि वह वहां पहुंचे ही नहीं है। जिससे एसएसबी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने अपनी तरफ से काफी खोजबीन की परंतु पंकज का कुछ भी पता नहीं चला। जिसके बाद सहायक सेनानायक ने बीते रोज तामली थाने में तहरीर देकर जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पंकज का नंबर बंद आ रहा है। इस कारण सर्विलांस से लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही।