Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

Uttarakhand: सांसद अनिल बलूनी की पहल…30 करोड़ रुपये से पौड़ी में बनेगा पहला पर्वतीय संग्रहालय और तारामंडल

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर पौड़ी में पहला संयुक्त पर्वतीय संग्रहालय और तारामंडल बनेगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 करोड़ की लागत आएगी। इस धनराशि को बलूनी सांसद निधि और अन्य संस्थाओं की मदद से जुटाएंगे। इसकी पहली किस्त के रूप में उन्होंने 4.62 करोड़ की प्रारंभिक राशि जारी कर दी है। बकौल बलूनी, संग्रहालय और तारामंडल बनने से पौड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और यह पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा।

बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस विषय में उत्साह दिखाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से यथासंभव सहयोग किया जाएगा। इस परिसर में शैक्षिक, ज्ञानवर्द्धक और रोचक गतिविधियों के लिए राज्य सरकार की ओर से जो भी आवश्यकता होगी वह पूर्ण की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह राज्य का पहला और अखिल भारतीय स्तर पर भी अनूठा केंद्र होगा, जहां खगोल और भूगोल, इतिहास और संस्कृति से एक ही स्थान पर परिचित कराने का प्रयास किया जाएगा।

पौड़ी नगर की अपनी विशिष्ट भौगोलिक संरचना है, जिसके समक्ष एक लंबी पर्वत श्रृंखला और हिमालय चोटियों का सुस्पष्ट विहंगम दृश्य दिखाई देता है। यह पौड़ी नगर को तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय के संयुक्त निर्माण का आदर्श स्थल बनाता है। यह भविष्य में देश विदेश के खगोल विषय के जिज्ञासुओं का प्रिय डेस्टिनेशन बनेगा।

विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय होंगे दोनों संस्थान
बलूनी ने कहा कि भविष्य में ये दोनों संस्थान विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय होंगे। वे शैक्षिक भ्रमण के दौरान अपने अनेक कौतुहल व प्रश्नों का समाधान यहां प्राप्त करेंगे। साथ ही पौड़ी नगर में पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इस केंद्र को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए अन्य शैक्षिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस बहुउद्देशीय संस्थान में अतिथि गृह, जैव विविधता, नॉलेज पार्क व साइंस पार्क भी विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top