31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

Uttarakhand Electricity Rate : उत्तराखंड में बिजली महंगी, गर्मियों में इस बार बिजली बिल में आएगा बड़ा उछाल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Uttarakhand Electricity Rate : उत्तराखंड में विद्युत उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का करंट लगा है., गर्मियों में इस बार महंगी बिजली बिल का सामना ग्राहकों को करना पड़ेगा. देहरादून में गुरुवार को उत्तराखंड के विद्युत नियामक आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. बिजली की दरों में 11.23 फीसदी तक की वृद्धि की गई है.


उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली की बढ़ी हुईं दर लागू हो जाएंगी. बिजली बिल पर सरचार्ज वसूलने का निर्णय लिया गया है. सरचार्ज के प्रस्ताव को ये मंजूरी दी गई है. आम उपभोक्ता के साथ इंडस्ट्रियल और अन्य श्रेणी में बिजली बिल सरचार्ज वसूला जाएगा.

100 यूनिट तक बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5 पैसे, 101 से 200 यूनिट में प्रति यूनिट 20 पैसे, 201 यूनिट से 400 यूनिट तक हर यूनिट के हिसाब से 30 पैसे, 400 यूनिट से अधिक पर 35 पैसे प्रत्येक यूनिट का सरचार्ज लगाया गया है. बिजली विनियामक आयोग ने सरचार्ज वसूली को हरी झंडी दिखाई है. उत्तराखंड सरकार का कहना है कि उसे लंबे समय बिजली खरीद पर नुकसान हो रहा था. उसे 1355 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था.

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This