30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

उत्तराखंडः अजब इश्क की गजब कहानी- दोस्त ही निकला पत्नी का आशिक, पति ने उतारा इश्क का बुखार…

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

आये दिन उत्तराखंड के प्रेमी-प्रेमिकाओं की खबरें आ रही है। कभी शादी के बाद भी दुल्हन प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही है तो कभी पत्नी प्रेमी के साथ पकड़ी जा रही है। अब फिर एक और मामला सामने आया है। खबर रूड़की से है।

जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बना लिये। जब युवक घर पहुंचा तो उसे पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए दोस्त को पकड़ लिया फिर क्या था दोस्त को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा डाला। गजब की बात यह है कि उसकी पत्नी प्रेमी का ही पक्ष लेती रही। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ट्रक चालक है। लक्सर निवासी एक युवक उसका दोस्त है। ऐसे में युवक का उसके घर आना-जाना था। इस दौरान युवक ट्रक चालक की पत्नी से इश्क लड़ाने लगा। दोनों तरफ से इश्क जोरों पर था। इधर चालक सात दिन से काम पर गया था।

- Advertisement -

मंगलवार को वह घर लौटा तो उसके दोस्त की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। ऐसे में वह दबे पांव घर के अंदर पहुंचा। देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। उसने दोस्त को पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इतने में युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगा तो ट्रक चालक ने उसे बाइक समेत नीचे गिरा दिया।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This