सोमवार को मिले आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में पांच, चमोली और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसी के साथ साथ प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोविड के 66 एक्टिव केस है और मंगलवार को पिछले 24 घंटे में सामने आए 17 मामले में देहरादून 11 संक्रमितों के साथ सबसे आगे चल रहा है, पौड़ी में तीन, नैनीताल, टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज है।
साथ ही कोरोना वैक्सीन की डोज पर भी लगातार काम जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 8716 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। इसी के चलते ही मंगलवार को घंटे भर के अंदर ही कोरोना की 7 नए मामले सामने आए जबकि 16 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। हाल ही में 64 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या फिलहाल 92881 हो गई है। स्वास्थ विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 1356 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में लगातार बढ़ रही कोरोना की पकड़ से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच राहत की खबर यह है कि संक्रमितों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। पूरा आंकड़ा मिलाकर अब तक 89271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही 10 जिलों में 64 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी दर की बात करें तो 96.11 प्रतिशत और संक्रमण दर 0. 51 प्रतिशत दर्ज की गई है।