23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालु हुए मगन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Haridwar: गंगा दशहरा का पर्व आज 09 जून से पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बात करे गंगा दशहरा की तो यह पर्व हिंदू धर्म के अनुसार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन गंगा धरती पर निर्धारित हुई थी। माना जाता है कि हर की पौड़ी हरिद्वार में श्रद्धालु आज गंगा मैं डुबकी लगाकर अपने सारे पापों से मुक्ति पा लेते हैं। आज ही के दिन गंगा में स्नान, पूजा और दान भी किया जाता है। श्रद्धालुओं की मानें तो आज के दिन दान करने से पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यही बात करें दशहरा पर्व की तो लोगों की उमड़ती भीड़ के बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अपनी कमर कस ली है। जिलाधिकारी विनय शर्मा पांडेय और आईजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी समझाई। गंगा दशहरा स्नान आज के दिन से शुरू है और निर्जला एकादशी 10 जून से शुरू है,‌‌ इसी के चलते पर्व स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते हर की पौड़ी हरिद्वार क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बुधवार शाम से ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक आसपास के घाटों पर ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। साथ ही बुधवार को डीएम और एसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले अधिकारीयों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग भी की थी।

जिला प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि कोरोनावायरस 2 साल बाद पर्व स्थानों पर भीड़ उमड़ रही है और लोगों को लगातार नियंत्रण करने के लिए डीएम और एसपी ने बड़ी फौज को तैनात कर रखा है। डीएम ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि 9 जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी होने के कारण यह दोनों ही हिंदू आस्था के बड़े पर्व है जिसके चलते उन्हें लगातार चौकन्ना रहना होगा। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर ही खड़ा करवाएंगे और वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों के किनारे खड़े नहीं होने देंगे। साथ ही हर की पौड़ी समेत अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

  • स्नान के लिए पुलिस ने कई सुरक्षा कदम उठाए हैं और पुलिस बल की तैनाती भी की है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं: महिला दारोगा
  • महिला दारोगा 20
  • हेड कांस्टेबल 58
  • कांस्टेबल 315
  • पुलिस उपाधीक्षक 17
  • अपर पुलिस अधीक्षक 04
  • निरीक्षण एवं थानाध्यक्ष 17
  • उप निरीक्षक 57
  • महिला कॉन्स्टेबल 57
- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This