21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

Uttarakhand corona update: देहरादून में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 50 नए मामले

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -
Dehradun: कोरोना ने जहां पूरे विश्व में अपनी पकड़ बना रखी है वही सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश उत्तराखंड नजर आ रहा है। दिन पर दिन बढ़ते संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। इसका नतीजा प्रदेश की राजधानी देहरादून में साफ दिखाई दे रही है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें से देहरादून में सबसे ज्यादा मात्रा मैं पाए गए हैं, जिनकी संख्या 11 है।

सोमवार को मिले आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में पांच, चमोली और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसी के साथ साथ प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोविड के 66 एक्टिव केस है और मंगलवार को पिछले 24 घंटे में सामने आए 17 मामले में देहरादून 11 संक्रमितों के साथ सबसे आगे चल रहा है, पौड़ी में तीन, नैनीताल, टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज है।

साथ ही कोरोना वैक्सीन की डोज पर भी लगातार काम जारी है। मंगलवार को प्रदेश में‌ 8716 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। इसी के चलते ही मंगलवार को घंटे भर के अंदर ही कोरोना की 7 नए मामले सामने आए जबकि 16 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। हाल ही में 64 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या फिलहाल 92881 हो गई है। स्वास्थ विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 1356 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में लगातार बढ़ रही कोरोना की पकड़ से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच राहत की खबर यह है कि संक्रमितों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। पूरा आंकड़ा मिलाकर अब तक 89271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही 10 जिलों में 64 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी दर की बात करें तो 96.11 प्रतिशत और संक्रमण दर 0. 51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This