Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

flower valley: मायूस होकर लौट रहे पर्यटक, बारिश ना होने के कारण फीकी पड़ रही घाटी की रौनक

Uttarakhand: फूलों की घाटी यानी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जो की उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले मैं फैला है, यह फूलों की घाटी पर्यटकों ‌के लिए 1 जून से खोल दी गई है और लगातार 700 से अधिक पर्यटक घाटी पहुंच चुके हैं। आपको बताते चलें की हर साल ‌फूलों की घाटी में 300 से भी अधिक प्रजातियों के फूल खिलते हैं हालांकि इस बार बारिश ना होने के कारण घाटी में अभी करीब एक दर्जन प्रजाति के फूल ही खिले हैं। इसी के ‌साथ ही नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को बारिश होने और फूलों के खेलने का इंतजार है।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी माना जाता है पर लंबे समय से बारिश ना होने के कारण इस वर्ष अभी तक घाटी में बेहद कम फुल नजर आ रहे हैं। जबकि पिछले साल के मुताबिक सामान्य स्थिति में यहां जून के प्रथम सप्ताह में ही फूल खिल जाते थे। घाटी से लौटते हुए पर्यटक अल्मोड़ा के गोकुल कुमार गोस्वामी, बंगाल की करण सलूजा का मानना है कि अभी फिलहाल घाटी में बहुत ही कम प्रजाति के फूल खिले हैं लेकिन प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है। माना जाता है कि फूलों की घाटी मैं जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक फूल खिलते हैं, यहां 300 से भी अधिक प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं जो कि इस बार कारण वर्ष बारिश के वजह से नहीं हुए।

फूलों की घाटी के वन क्षेत्रधिकारी बृजमोहन भारती से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात ना होने से इस बार‌‌ कम फूल खिले हैं, बारिश होते ही घाटी फूलों से सरोवर हो जाएगी और इसी दौरान ‌पूरी घाटी रंग-बिरंगे फूलों से महकने लगेगी। उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में स्थित नंदा देवी घाट 87 sq. Km तक फैला हुआ है। 300 से भी अधिक प्रजातियों के फूल पाए जाने वाली इस घाटी मैं इस साल बारिश ना होने के कारण जून के पहले सप्ताह में एक दर्जन प्रजाति के फूल ही खिल पाए है।

               नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top