रुद्रपुर – पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार उत्तराखंड से टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले राज्य के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टोक्यो ओलंपिक में मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की एसएल-3 एकल कैटेगरी में खेलेंगे।
मई में स्पेन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्पेनिश पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर का अंतिम मुकाबला था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम इसमें प्रतिभाग नहीं कर पाई थी। हालांकि शुरू से ही यूएस नगर जिले के रुद्रपुर इंद्रा बंगाली कॉलोनी निवासी मनोज सरकार टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई की रेस में थे।
बता दें कि अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार शुरू से ही वर्ल्ड और ओलंपिक में तीसरी रैंक में चल रहे थे। ऐसे में तय था कि यदि वह स्पेनिश पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं भी कर पाए तो तब भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। टोक्यो ओलंपिक की रेस में पास होने के लिए मनोज सरकार ने 10 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सात स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक अर्जित किए हैं।
यह देवभूमि उत्तराखंड के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि ऊधमसिंह नगर निवासी, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित @manojsarkar07 जी टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनोज सरकार जी को हार्दिक शुभकामनाएं।#Cheer4India#TokyoOlympics2021 pic.twitter.com/syCtc04upH
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) July 18, 2021