25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

‘सेना की मुतैदी के कारण ही देशवासी सुरक्षित’ विधायक शुक्ला पहुंचे पुण्यतिथि पर शहीद के घर

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

किच्छा- लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर थापा की पुण्यतिथि पर उनके आवास गौरीकला पहुचें विधायक राजेश शुक्ला ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की देश का हर एक नागरिक तब तक सुरक्षित है जब तक सीमा पर हमारे जवान मुस्तैदी से रक्षा कर रहें हैं.

देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की मुस्तैदी की वजह से ही हम और इस देश का प्रत्येक इंसान सुरक्षित हैं। हमारे देश के सैनिक अपने अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना 24 घण्टे देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। वे दुश्मनों की गोलियों को अपने सीने पर लेकर हमें व हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं।शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।

शहीद के परिवारजनों से मिलकर उन्हें शहीद देव बहादुर की मूर्ती भेंट की तथा श्रद्धांजलि देते हुए राजेश शुक्ला ने कहा की शहीद देव बहादुर के नाम से अमर एव बहादुर गेट लगवाएंगे

- Advertisement -

विधायक शुक्ला ने कहाँ आजादी के बाद कश्मीर का संघर्ष हो या चीन और पाक से युद्ध, हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा की है। आजादी के बाद जब भी देश की शान में किसी ने गुस्ताखी करने की कोशिश की, हमारे सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैनिकों की शहादत का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता, हां इतना जरूर है कि हम दीपावली पर्व के समय उनके नाम से एक दीया जला कर उन्हें नमन जरूर कर सकते हैं।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This