14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

नैनीताल में तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग शुरू, हल्द्वानी-रुद्रपुर के इन कलाकारों को भी मिला मौका

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

नैनीताल- अपनी आगामी फिल्म ब्लर की शूटिंग करने बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री तपसी पन्नू नैनीताल पहुँच चुकी हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक होटल के बाहर काफी तादात में नज़र आये लेकिन अभिनेत्री ने फिलहाल प्रशंसकों से दूरी बनाकर रखी है.

आपको बताते चलें की ब्लर फिल्म की शूटिंग लगभग 40 दिनों तक नैनीताल तथा आसपास की वादियों में शूट की जानी है. तापसी पन्नू तथा फिल्म की यूनिट को मुंबई से नैनीताल पहुचें 2 दिन हो गयें है. पहले दिन होटल और रेस्टुरेंट में कुछ सीन फिल्माए गये तथा नैनी झील से भी कुछ शूट लिए गये.

अगले 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग होनी है। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिलने की संभावना है। फिल्म में लोकल कलाकारों को लेकर कोऑर्डिनेट कर रहे स्थानीय कलाकार संतोख बिष्टï और चारू तिवारी ने बताया कि बीते दिनों करीब 250 कलाकारों का ऑडिशन लिया गया था, जिसमें से एक दर्जन से अधिक कलाकारों का चयन किया गया है।

- Advertisement -

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

पहले दिन हल्द्वानी की रक्षिता पंत, रुद्रपुर के रजत सुखीजा और काशीपुर के रचित शर्मा को अभिनय का मौका मिला। इन सभी पर छोटे-छोटे शॉट फिल्माए गए। आगे अन्य कलाकार भी कई अहम भूमिका में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This