![Screenshot_20210522-013728-837x1024](https://uttarakhandnewsexpress.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210522-013728-837x1024-1.jpg)
रुद्रपुर – आपदा के इस समय जहाँ लोग एक दुसरे की भरपूर मदद कर रहे हैं वहीँ अस्पताल आम जनता का खून चूसने से बाज़ नही आ रहे हैं. मुनाफाखोरी, फर्जी रिपोर्ट, मरीज़ को डराकर ईलाज करवाने के किस्से नगर में आम है लेकिन आज जो हम बात आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको भी रुद्रपुर निवासी होने पर क्रोध आएगा.
मानवता को शर्मसार करने वाली यह एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है की सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के बाहर एक शव कपड़े में लिपटा हुआ रखा सड़क पर रखा है, जिसे लेकर वहां कुछ लोग एकत्र है और रोष व्यक्त कर रहे हैं. इस घटनाक्रम का विडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते विडियो वायरल हो गया. विडियो में देखा जा सकता है की हॉस्पिटल का स्टाफ अस्पातल में बेफिक्र होकर घूम रहा है.
गौरतलब है की नैनीताल रोड स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला का शव हॉस्पिटल के बाहर लिंक रोड पर रखा दिखाई दे रहा है यह वीडियो वहीं पर मौजूद किसी सामाजिक संस्था के लोगों के द्वारा बनाई गई है जो लोग अपना परिचय भी बता रहे हैं और बता रहे हैं कि मानवता को शर्मसार किस तरह से डॉक्टर और अस्पताल मैनेजमेंट के द्वारा किया गया। हालांकि इस मामले में सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन ना उठने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो सका
Video