हाल ही में उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में रोजगार की तलाश कर रहे पूर्व सैनिकों और युवकों के लिए अच्छी खबर है। उपनल ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के लिए आउटसोर्स आधार पर 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर के पदों के लिए नियुक्ति करने जा रहा है। इसी के चलते ऋषिकेश एम्स में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है।
इन पदों के चयन के लिए 500 विभिन्न पदों में 50 महिला सुरक्षा गार्ड का चयन एम्स द्वारा किया जाएगा। इसी के चलते डीजीएम कर्नल मनोज रावत ने बताया कि पूर्व सैनिकों से आवेदन मांग लिए गए हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया की इन कर्मचारियों के चयन के लिए पहले आओ-पहले पाओ की नीति लागू की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई तक ही किए जा सकते हैं।
आपको बता दे कि कर्नल रावत के अनुसार, चयनित कार्मिकों को डीजीआर से तय दरों के अनुसार मानदेय मिलेगा। सामान्य गार्ड को 23 हजार रुपये, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को 26 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि सुपरवाइजर को 27 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। साथ ही इन पदों के चयन के लिए सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के 15 पद हैं। सामान्य सुरक्षा गार्ड के 455 है जिनमे से 50 महिलाएं होगी। सुपरवाइजर के 30 पद तय है। साथ ही 10 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इन कार्मिकों को सुरक्षा के लिए तीन पालियों में चौबीस घंटे तैनात किया जाएगा और डीजीएम कर्नल मनोज रावत ने दावा किया है कि अगस्त महीने तक नियुक्तियां पूरी कर दी जाएंगी।