Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

राज्य में अब साधारण बसों से ज्यादा होगा परिवहन निगम का किराया, एंबुलेंस के लिए भी तय हुआ किराया दर

हाल ही में प्रदेश में बुधवार को हुई राज्य परिवहन निगम प्रधिकरण की बैठक में बसों और अन्य वाहनों के किराया को लेकर निर्णय लिया गया है। विक्रम वाहन के लिए अगर आप पूरा विक्रम बुक करते है तो किराया कि दर प्रथम दो किमी के लिए 50 रुपये इसके बाद के प्रत्येक किमी के लिए 15 रुपये तय थी। अब इस दर को प्रथम दो किमी के लिए 60 रुपये और इसके बाद प्रति किमी के लिए 18 रुपये तक बड़ा दिया गया है।

रात दस बजे के बाद यह दर दोगुनी प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार विक्रम के लिए प्रथम दो किमी के लिए 50 रुपये और इसके बाद के प्रति किमी के लिए 20 रुपये किराया प्रस्तावित किया गया है। अभी यह 40 रुपये और 17 रुपये तक है। टैक्सी व मैक्सी के लिए वाहन की मौजूदा दर में 15 से 20 प्रतिशत की बढोत्तरी प्रस्तावित है। राज्य परिवहन निगम द्वारा प्रदेश में परिवहन निगम की बसों का किराया साधारण बसों से अधिक होगा। परिवहन निगम के द्वारा तय किराया दर के अतिरिक्त 20 प्रतिशत किराया अधिक हो जायेगा। सूत्रों के मुताबिक परिवहन निगम को यह लाभ कर्मचारी कल्याण अधिभार के लिए दिया गया है।

इसी बिच बैठक में एंबुलेंस के लिए भी प्रस्तावित किराया तय किया गया है। सामान्य एंबुलेंस का किराया 15 किमी तक की दूरी के लिए 800 रुपये, आक्सीजन युक्त सामान्य एंबुलेंस के लिए किराया 1200 रुपये और आइसीयू कार्डियक एंबुलेंस के लिए किराया तीन हजार रुपये तक प्रस्तावित किया गया है। इससे अधिक संचालन करने पर इनके किराये में 45 रुपये प्रति किमी और नर्सिंग स्टाफ के साथ 50 रुपये प्रति किमी प्रस्तावित की गई है। साथ ही परिवहन आयुक्त रणबीर सिंह चौहान का कहना है कि अभी वाहन चालक पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हवाला देते हुए किराया बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। आने वाले भविष्य में यदि इनकी कीमत कम होती है तो फिर किराया भी कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर छह माह में किराये के संबंध में समीक्षा की जाएगी जिस से आम लोगो को दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top