25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

रुद्रपुर – बीजेपी के मुस्लिम समर्थक पर जानलेवा हमला, हमलावर बोले “और दे बीजेपी का साथ”

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रपुर – विधानसभा चुनावों में जहाँ भाजपा ने एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है वहीँ चुनावों के समय की रंजिश अब हमलों के तौर पर सामने आ रही है. उत्तराखंड में ही काफी जगह चुनावी रंजिश, खुनी खेल बन चुकी है.

एक खबर रुद्रपुर से आ रही है जहाँ एक मुस्लिम परिवार को भाजपा का साथ देना इतना भारी पड़ गया की उनपर जानलेवा हमला हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जिसका कारण विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करना बताया जा रहा है. घटना की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में परवीन जहां पत्नी अनीस मियां निवासी भूतबंगला वार्ड न 20 का कहना है कि उसका पति अनीस भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी है तथा समस्त परिवार भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करता है।

विधानसभा चुनावों में अनीस ने जहाँ भाजपा का पक्ष में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहाँ काफी संख्या में मतदाताओं को भाजपा को वोट करने के पक्ष में राज़ी किया वहीँ इस कारण उससे आस पड़ोस के लोग नाराज़ हो गये तथा रंजिश रखने लगे. परवीन का कहना है 5 अप्रैल की शाम वह पति अनीस मियां उर्फ गुîóू संग अपनी दुकान के आगे खड़े थे। तभी मोहल्ले के निवासी युनुस उसकी पत्नी रेशमा और युनुस का भाई इरफान और दो अन्य व्यक्ति लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ आये और कहने लगे तुमने बीजेपी का साथ दिया है।

- Advertisement -

इस बात का सबक सिखायेंगे। यह कहते हुए उन्होंने हमला कर दिया। जिससे उसे व उसके पति को गम्भीर चोटें आईं। हमलावर उसके कानों की वालिया भी ले गए। उस समय मोहल्ले वालों ने रिपोर्ट लिखवाने के लिए नहीं आने दिया। परवीन का आरोप है जब वह उपचार कराने चिकित्सालय गई थी तो कुछ लोगों ने घर में आकर बच्चों से मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This