Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

चारपाई से बंधा मिला प्रेमी का श’व: लिव इन में रहने वाली प्रेमिका पर ह’त्या का आ’रोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

लखीमपुर खीरी के फरधान में गुरुवार को प्रेमिका के साथ अंबाला से वापस आए गांव कोरैया चमरू निवासी युवक का श’व कुछ देर बाद में घर के अंदर मिला। उसके गले में दुपट्टा बंधा था। दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। प्रेमिका घर से गायब थी। परिजनों ने प्रेमिका पर ह’त्या का आ’रोप लगाया है। पुलिस ने युवक की प्रेमिका को हिरा’सत में लिया है।

गांव कोरैय्या चमरू निवासी रामचंद्र का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अंबाला में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अंबाला से आया था। बताते हैं कि वह बिना शादी के चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में था। प्रेमिका भी उसके साथ आई थी। बस से उतरने के बाद पिता रामचंद्र ने उसे गांव पहुंचाया और घर पर छोड़कर ड्यूटी करने कालाआम चले गए थे। रामचंद्र कालाआम में पानी की टंकी पर ड्यूटी करते हैं।

उधर, परिजनों के आ’रोप पर प्रेमिका को हिरा’सत में लिया गया है। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दृष्ट’या मामला ह’त्या का लग रहा है। पिता ने उसकी प्रेमिका पर शक जाहिर किया है। शक के आधार पर प्रेमिका से पूछताछ जारी है।

अमित का शव आंगन में चारपाई से बंधा मिला। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं दिखे। गले में बंधे दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। कमरे में तख्त पर तकिया पड़ा मिला। इस पर थूक और लार काफी मात्रा में लगी मिली। आशंका है कि तकिये से मुंह दबाकर अमित की ह’त्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top