उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जनसभाएं कर रही हैं। ऐसे में उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के एक प्रोग्राम जो कि एंकर मोनिस मलिक के नेतृत्व में हुआ है उसमें बीजेपी के विनीत बिष्ट जो कि वर्तमान समय में भाजपा के ज़िलामहामंत्री हैं तथा छात्रसंघ के पदाधिकारी रह चुके हैं, कांग्रेस की कमान संभालने के लिए निर्मल रावत,वर्तमान यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष एवं छात्रसंघ पदाधिकारी रह चुके हैं और यूकेडी की तरफ से प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश गोस्वामी कमान को संभालते नजर आए।
इस प्रोग्राम में पत्रकार मोनिस मलिक ने ताबड़तोड़ सवाल तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पूछे और तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता ने जमकर एक दूसरे पर आरोपों की बौछार की, आइए जानते हैं कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के किन मुद्दों पर छिड़ी बहस –
कार्यक्रम में ‘पत्रकार मोनिस मलिक’ ने, “बीजेपी दल से सवाल पूछा कि क्या इस बार बीजेपी का नारा है अबकी बार युवा सरकार 60 के पार, क्या यह ओवरकॉन्फिडेंस तो नहीं है?”
सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के विनीत बिष्ट कहते हैं कि, “प्रदेश में जनता ने धामी सरकार को बहुत प्रेम दिया है और इसी प्रेम को देखते हुए हमें भरोसा है कि अबकी बार युवा सरकार 60 के पार”।
फिर पत्रकार मोनिस मलिक ने कांग्रेस दल के कार्यकर्ता निर्मल रावत से सवाल पूछा की, “देखा जाए अल्मोड़ा क्षेत्र की विधानसभा को तो इस विधानसभा में काफी गुटबाजी नजर आती है जैसा कि कुछ दिन पहले देखा गया था कि, PCC सदस्य गुड्डू भोज ने आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था की यहां बहुत गुटबाजी होती है। तो क्या इस स्तर की गुटबाजी होने के बाद भी कॉन्ग्रेस उस पार्टी को टक्कर देने की सोच रही है जो पिछली बार 57 सीट लाई थी और इस बार 60 की उम्मीद कर रही है?
जिसका जवाब देते हुए निर्मल रावत कहते हैं की हमारी पार्टी कॉन्ग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अपने हर पदाधिकारी को बोलने का मौका देती है फिर चाहे वह किसी भी पद पर हो। छोटा पदाधिकारी भी अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने बात रख सकता है उसको पूरी छूट है। इसके साथ ही वह अपनी राय और सुझाव भी दे सकता है। बाकी गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है पार्टी में मतभेद तो होते हैं लेकिन मनभेद नहीं होते। पार्टी के सभी नेता एकजुट है और पार्टी ने सोच लिया है बीजेपी को इस बार प्रदेश से बाहर करने के लिए।
फिर पत्रकार मोनिस मलिक यूकेडी के कार्यकर्ता गिरीश गोस्वामी से सवाल करते हैं कि अल्मोड़ा के ऐसे कौन से मुद्दे हैं जिनको कांग्रेस और बीजेपी हमेशा नजरअंदाज कर देते हैं?
गिरीश गोस्वामी जवाब देते हुए कहते हैं कि यह एक अहंकार है की प्रदेश में इस बार 60 ही सीट आएंगी और रही बात युवा सरकार की तो क्या भाजपा जीतने के बाद युवाओं को मौका देगी?
आगे इसी तरह की तकरार तीनों पार्टियों के बीच हुई और किन-किन चुनावी मुद्दों पर बात हुई। अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव के लिए क्या समीकरण बनने वाला है वह सब आप नीचे दी हुई वीडियो में देख सकते है।