Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

उत्तराखंड में हर दिन कुछ गजब हो ही जाता है, अब मुर्दों को भी मिलने लगी दिहाड़ी

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत तल्ला बणास में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।

यहां जब अपर जिलाधिकारी ने जांच की तो उनके होश उड़ गए क्योंकी कार्यों में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन के भीतर जबाव देने को कहा है। यहां पर इस स्तर की धांधली हो रही है कि मरे हुए लोगों तक को मनरेगा का पैसा दिया जा रहा है। जनवरी में ग्राम पंचायत बणास तल्ला के ग्रामीण मदन सिंह ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। तब इस मामले में डीएम ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी को जांच सौंपी।

जांच में पाया गया कि गांव की एक महिला की मृत्यु आठ अक्टूबर 2019 को हुई जबकि, मृतक महिला को नवंबर-दिसंबर 2019 को 29 दिन मनरेगा में मजदूरी करते हुए दर्शाया गया। पांच हजार 278 रुपये का भुगतान भी किया गया। इसके अलावा पंचायत के खैतणा में 2018-19 में भूमि सुधार कार्य दिखाया गया जबकि, कार्य आधा अधूरा मिला। जांच में पंचायत के दस्तावेजों में मल्ला तलाई में यात्री शेड निर्माण एक लाख अस्सी हजार में दिखाया गया है जो जांच में जीर्णशीर्ण मिला। इसके अलावा मनरेगा के तहत तल्ला बनास पंचायत में चार ग्रामीणों के नाम आवंटित एलडीपी टैंक अन्य ग्रामीणों को बिना प्रस्ताव के ही आवंटित किए गए।जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ग्राम पंचायत तल्ला बणास की ग्राम प्रधान संगीता देवी को नोटिस जारी कर पंद्रह दिन के भीतर पूरे मामले का जबाव देने के निर्देश जारी कर दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top